Caste Conscious: बिहार में 7 जनवरी से जाति सह आर्थिक गणना शुरू होगी. पहले चरण में मकान की गिनती होगी. इसके लिए गणना कर्मियों को 15 दिन का समय दिया गया है. वही 21 जनवरी तक मकानों की गिनती कर मकान पर नंबरिंग करने का काम पूरा होगा.
ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!
इसकी अधिसूचना 30 नवम्बर को सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.सरकार के विशेष सचिव माे साहैल द्वारा जारी पत्र के मुताबिक राज्य में गणना कार्य के लिए गणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
जाति सह आर्थिक गणना (Caste Conscious) का काम दो चरणों में पूरा होगा. दूसरे चरण में मार्च में जाति के साथ आर्थिक गणना होगी. जाति सह आर्थिक गणना के लिए 15 दिसंबर को बिपार्ड में राज्यस्तरीय ट्रेनिंग होगी.
इसमें राज्य के सभी 38 जिलों से 10-10 अधिकारी शामिल होंगे. राज्यस्तरीय प्रशिक्षण पाने वाले अधिकारी अपने-अपने जिले में अधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे.
ये भी पढ़ें:
- ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश को पीएम कैंडिडेट तो दूर, टोला का संयोजक तक नहीं बनाया,: सम्राट चौधरी
- ये भी पढ़ें: Gold Price Today: त्योहारों का मौसम में सोने हुवा 1400 रुपये सस्ता, जानिए सोने और चांदी का ताजा भाव
- ये भी पढ़ें: 2000 Rupees Note: RBI ने 2,000 रु के नोट को बदलने की समय सीमा बढ़ाई, जानिए कब तक बदल सकते है नोट!
- ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!