उपेंद्र कुशवाहा ने भी दिए थे बड़े संकेत

राष्ट्रीय लोक जनता दल के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने भी ललन सिंह को लेकर बड़े संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह इन दिनों घुटन में जी रहे हैं, इसलिए वह कोई भी निर्णय ले सकते हैं। कुशवाहा ने यह भी कहा था कि ललन सिंह ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया था, जिसे वो पूरा नहीं कर सके। नीतीश कुमार छला हुआ महसूस कर रहे हैं।

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी।

सुशील मोदी ने कहा था कि आईएनडीआईए की बैठक में झटका खाने के तुरंत बाद जदयू (JDU) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक एक साथ बुलाने की घोषणा कर बड़े बदलाव का संकेत दिया है। संगठन के भीतर हताशा बढ़ी है।

नीतीश कुमार के पास पार्टी की कमान

ललन सिंह के इस्तीफा (Lalan Singh Resignation) देने के बाद नीतीश कुमार के पास पार्टी की कमान आ गई है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पार्टी नेताओं के आग्रह करने की वजह से वो अध्यक्ष बन रहे हैं। बता दें कि कुछ ही वक्त में उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।