क्रिप्टो टोकन में बुधवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला. बिटकॉइन (Bitcoin), इथेरियम (Ethereum), सोलाना (Solana) और शिबु इनु (Shibu Inu) में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. वहीं, बीएनबी, एक्सआरपी, डॉजेकॉइन और लाइटकॉइन में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था. वहीं, पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में 0.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह करीब 1.04 लाख करोड़ डॉलर के आसपास है.
यहां उल्लेखनीय बात ये है कि
बिटकॉइन (Bitcoin) एवं इथेरियम दोनों ने स्थिरता का प्रदर्शन किया है और हाल के दिनों में इन दोनों क्रिप्टो टोकन में एक रेंज में कारोबार हुआ है. यहां उल्लेखनीय बात ये है कि इन दोनों टोकन में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है. CoinDCX की रिसर्च टीम ने कहा है कि इन दोनों क्रिप्टो टोकन में शॉर्ट पोजिशन का विकल्प खुलता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा
सोलाना ने हाल में वैश्विक स्तर की दिग्गज पेमेंट कंपनी वीजा के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी का मकसद क्रिप्टो को रोज के ट्रांजैक्शन के लिहाज से ज्यादा एक्सेसबल बनाना है. इस न्यूज के बाद शुरुआती कारोबार में सोलाना में पांच फीसदी उछाल देखने को मिला.
Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने कहा कि वर्तमान में बिटकऑइन को 25,900 डॉलर के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, इस कॉइन को 25,700 डॉलर के आसपास सपोर्ट मिल सकता है. हालांकि, इसे निर्णायक तेजी के लिहाज से जरूरी मोमेंटम नहीं मिला है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि कुछ समय के लिए इसमें एक रेंज में कारोबार हो सकता है.
आइए जानते हैं प्रमुख कॉइन का हाल
बिटकॉइन में 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 25,762 डॉलर, इथेरियम में 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 1,629 डॉलर, टेथर में 0.01 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. सोलाना में तीन फीसदी और शिबु इनु में करीब तीन फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी. हालांकि, लाइटकॉइन, डॉजेकॉइन, कारडानो, एक्सआरपी में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही थी.