प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश को 1500 करोड़ से ज्यादा की लागत वाली कई परियोजनाओं (Gift of cricket stadium) की सौगात दी है. पीएम ने वाराणसी में 450 करोड़ की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी. इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की सिटिंग कैपेसिटी है. पीएम ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी किया.
450 करोड़ की लागत से 30 एकड़ में बन रहा क्रिकेट स्टेडियम
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया. वाराणसी के गांजरी राजातालाब में बनने वाला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला की प्रेरणा भगवान शिव से ली गई है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट, घाट की सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था, बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं
केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया, खेलों इंडिया का बजट 70% बढ़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वाराणसी में आज एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया है. ये स्टेडियम न सिर्फ वाराणसी के लिए बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए एक वरदान जैसा होगा. ये स्टेडियम जब बनकर तैयार हो जाएगा तो इसमें एक साथ 30,000 से अधिक लोग बैठकर मैच देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि 9 वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष केंद्रीय खेल बजट तीन गुना बढ़ाया गया है. खेलो इंडिया प्रोग्राम के बजट में तो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 70% की वृद्धि की गई है.
1115 करोड़ में बने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन
Gift of cricket stadium: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश में लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों का शुभारंभ किया गया. यह आवासीय विद्यालय विशेष रूप से मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए शुरू किए गए हैं. प्रत्येक स्कूल 10-15 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है जिसमें कक्षाएं, खेल मैदान, मनोरंजक क्षेत्र, मिनी सभागार, छात्रावास परिसर, मेस और कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट हैं. प्रत्येक आवासीय विद्यालय में लगभग 1000 छात्र पढ़ाई करेंगे और रहेंगे.