बीता हफ्ते सोना (Gold Price Today) खरीदने वालों के लिए अच्छा साबित हुआ है. पूरे हफ्ते के दौरान सोने के रेट 1400 रुपये से ज्यादा घट गए. वहीं चांदी का रेट भी बीते हफ्ते के दौरान 1400 रुपये के करीब घट गया. आइये जानते हैं बीते सोने और चांदी के रेट में क्या हुआ.
ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?
दुनियाभर के बैंकर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा रहे हैं. ऐसे में अमेरिका सहित उन देशों की ब्याज दरें बढ़ रही हैं. यही कारण है कि दुनियाभर में निवेशक गोल्ड की जगह बांड खरीद पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में गोल्ड की मांग में कमी आ रही है. मांग में यही कमी गोल्ड के रेट घटने का प्रमुख कारण है.
जहां तक देश में गोल्ड के रेट (Gold Price Today)की बात है तो बीते हफ्ते सोने का रेट तेजी से घटा है. बीते हफ्ते 24 कैरेट सोने का रेट शुक्रवार को 57719 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं सोने का यह रेट सोमवार को 59129 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. इस प्रकार से बीते पूरे हफ्ते के दौरान सोने का रेट करीब 1410 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
जहां तक चांदी के रेट की बात है तो इसमें भी गिरावट आई है. चांदी का रेट बीते शुक्रवार को 71603 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था. वही चांदी का रेट बीते सोमवार को 73015 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट करीब 1412 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ.
सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट जाने
सोने और चांदी का लेटेस्ट रेट जानने के लिए क्लिक करें सोने और चांदी का रेट इस वक्त् ऑल टाइम हाई से काफी सस्ता बिक रहा है. जहां तक सोने के रेट की बात है तो यह अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3,866 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था.