Friday, November 22, 2024
HomeMarket PriceGold Price Today: त्योहारों के सीजन में खरीदना हैं सोना, तो लेने...

Gold Price Today: त्योहारों के सीजन में खरीदना हैं सोना, तो लेने से पहले याहा जाने आज के सोने का ताजा रेट

पिछले सप्ताह गोल्ड में तेजी का फायदा उठाने के लिए निवेशकों के मुनाफावसूली जारी रखने के चलते मंगलवार को पीली धातु (Gold Price Today) लगातार दूसरे सत्र में लुढ़क गई. लेकिन, मिडिल ईस्ट में संघर्ष की स्थिति से सोना की कीमतों को समर्थन मिलना जारी रहने का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली और अहमदाबाद जैसे प्रमुख फिजिकल सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि चांदी की कीमत 73,800 रुपये 1 किलोग्राम है.

बीते सप्ताह में सोना और चांदी के दामों में बढ़ोतरी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर मंगलवार को दिसंबर सोना (Gold Price Today) वायदा 121 रुपये यानी 0.20% की गिरावट के साथ 59,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इस बीच दिसंबर चांदी वायदा 252 रुपये या 0.58% की गिरावट के साथ 70,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. बीते सप्ताह में सोना और चांदी दोनों में 4% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें: JFS Share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के मुनाफे में 101% का इजाफा, शेयरों में आई बंपर तेजी

कॉमेक्स पर सोना वायदा मंगलवार को 12.30 डॉलर या 0.63% की गिरावट के साथ 1,929.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर कारोबार कर रहा था. जबकि, चांदी वायदा 0.170 डॉलर या 0.74% की बढ़त के साथ 22.725 डॉलर पर थी. सोने की कीमत (Gold Price Today) के साथ विपरीत संबंध वाला डॉलर इंडेक्स (DXY) छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले 106.30 पर कारोबार कर रहा था और 0.06 डॉलर या 0.05% ऊपर था.

एमसीएक्स पर यह 58,700 से 59,300 रुपये के स्तर ट्रेड कर रहा है

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि मिडिल ईस्ट में युद्ध की स्थिति अभी भी सामने है, जिससे सोने की कीमतों को आगे भी समर्थन मिल सकता है. एमसीएक्स पर यह 58,700 से 59,300 रुपये के स्तर ट्रेड कर रहा है. उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर पर सोना वायदा 2.72% या 1,559 रुपये बढ़ा है, जबकि सालाना आधार पर इसमें 7.56% या 4,141 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा कि जहां तक चांदी वायदा की बात है तो अक्टूबर में 1.65% या 1,396 रुपये की बढ़त मिली है, जबकि इस साल कीमत में 2.30% या 1,560 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments