Saturday, September 21, 2024
HomeLatest NewsBPSC Teacher Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, याहा...

BPSC Teacher Result 2023: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, याहा चेक करें पास हुवे की फेल 

BPSC Teacher Result 2023: बिहार में शिक्षक की नौकरी के लिए होने वाली परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग ने 17 अक्टूबर 2023, मंगलवार को बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम bpsc.bih.nic.in पर घोषित किया है. फिलहाल हिंदी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Teacher Result 2023) ने उच्च माध्यमिक में कुल 30 विषयों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा 24-26 अगस्त 2023 के बीच हुई थी. इसके जरिए बिहार में स्कूल शिक्षकों की कुल 1,70,461 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य था. अन्य विषयों का परिणाम भी थोड़ी देर में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: JFS Share: मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल के मुनाफे में 101% का इजाफा, शेयरों में आई बंपर तेजी!

3221 पद, 525 सफल

बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा में सबसे पहले हिंदी विषय का परिणाम घोषित किया है. इसके लिए कुल 3221 पदों पर भर्ती की जानी थी. लेकिन इस शिक्षक भर्ती परीक्षा के हिंदी विषय में सिर्फ 525 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इस परीक्षा में शशिकांत पाण्डेय ने राज्य में टॉप किया है (BPSC Result 2023 Topper).

कितने पदों पर होगी भर्ती ?

शिक्षक भर्ती के जरिये राज्य में कुल 1,70,461 शिक्षक पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79,943, कक्षा 9 व 10 के लिए 32,916 और कक्षा 11 व 12 के लिए 57,602 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर की दो दिन पहले यानी 15 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें?

बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं. आप मोबाइल पर भी इसी प्रोसेस से अपना परिणाम देख सकते हैं.

  1. गूगल क्रोम सर्च इंजन पर  bpsc.bih.nic.in टाइप करें.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर शिक्षक परिणाम जांचने के लिए लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
  3. वहां मांगे गए जरूरी क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें.
  4. रिजल्ट चेक कर उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments