बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनें (Train Accident) आपस में टकरा गईं, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य घायल हो गए शाम सवा चार बजे हुआ हादसा. मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शाम को सवा चार बजे के करीब हुआ, जब राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में पैसेंजर ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई.
#TrainAccident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार https://t.co/XhMh6cQovF via @Thebharat_0563
— The Bharat (@Thebharat_0563) October 23, 2023
ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट के बेपटरी होने से मां-बेटी समेत चार की मौत 75 घायल, हादसे की वजह ढूँढने में जुटे आला अधिकारी!
किशोरगढ़ से ढाका जा रही थी ट्रेन
ट्रेन किशोरगढ़ से ढाका जा रही थी. स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव अभियान जारी है.
कई लोग डिब्बों के अंदर फंसे
द डेली स्टार वेबसाइट के मुताबिक, मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. कई लोग अभी भी क्षतिग्रस्त डिब्बों (Train Accident) के अंदर फंसे हुए हैं. द डेली स्टार ने एक रेलवे अधिकारी के हवाले से बताया कि भैरब में पैसेंजर ट्रेन से टकराने वाली मालगाड़ी ने सिग्नल की अनदेखी की थी.