Friday, November 22, 2024
HomeLatest NewsBihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच...

Bihar News: बिहार में नवमी के दिन पूजा पंडाल में भगदड़, पांच साल के बच्चे की मौत के बाद मची अफरा तफरी

बिहार (Bihar News) के गोपालगंज से इस वक्त एक खबर मिली है कि महानवमी के मौके पर नगर थाना क्षेत्र में एक अनहोनी हो गई. स्टेशन रोड स्थित एक पंडाल के बाहर भीड़ के चलते दो वृद्ध महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मृत्यु हो गई. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस घटना की पुष्टि की है.

मिली जानकारी के अनुसार, महानवनी के अवसर पर पूरे शहर में सोमवार को जाम की स्थिति रही. वहीं, स्टेशन रोड पर पूजा पंडालों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. यहां एक पंडाल के बाहर भीड़ में दबने से दो बुजुर्ग महिलाओं और एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार

एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी जानकारी

बिहार के (Bihar News) गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजा दल पूजा पंडाल के द्वार से थोड़ी दूर पहले भीड़ में 1 बच्चा गिर कर दब गया था. बच्चे को बचाने के क्रम में दो बुजुर्ग महिलाएं झुकीं और भीड़ में दब गईं. दोनों महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत हुई, तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनका देहांत हो गया. एसपी ने आगे बताया कि मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया. अब स्थिति सामान्य है.

नवरात्र पर संभावित भीड़ के मद्देनजर क्या व्यवस्था थी?

  • 10 कंपनी, 1200 फोर्स की तैनाती.
  • 2 टुकड़ी BMP, 1 स्वाभिमान बटालियन भी.
  • 400 जगहों पर डेपुटेशन.
  • 40 QRT का गठन.
  • महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन.
  • सादे लिबास में पुलिस की तैनाती.
  • नगर और मीरगंज के लिए ट्रैफिक प्लान.
The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments