आज सोने का भाव (aaj sone ka bhav) इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट के अनुसार आज गोल्ड का रेट (Gold Rate) 60632 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है. वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 60693 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इस प्रकार आज सोना 61 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है.
सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 953 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस वक्त सोना 61585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था. चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 4178 रुपये नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का 4 मई 2023 को बनाया था.
एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर दोपहर 12 बजे सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सोने (Gold Rate) में 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 97.00 रुपये की गिरावट के साथ 60,639.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है. वहीं चांदी की 5 दिसंबर 2023 की फ्यूचर ट्रेड 149.00 रुपये की गिरावट के साथ 72,760.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. अमेरिका में सोने का कारोबार 5.81 डॉलर की तेजी के साथ 1,976.94 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है. वहीं चांदी का कारोबार 0.18 डॉलर की तेजी के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है.