Monday, November 25, 2024
HomeSportsAustralia vs netherlands: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत,...

Australia vs netherlands: विश्वकप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को 309 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया (Australia vs netherlands) ने बुधवार को दिल्ली में खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को 309 रन से हराकर क्रिकेट विश्वकप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की ये जीत एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. क्योंकि पिछले साल भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 317 रन से जीत हासिल की थी.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs netherlands) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवैल ने 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया, विश्व कप में इंग्लैंड की 5 मैचों में चौथी हार

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 104 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 68 गेंदों पर 71 रन बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में कुल 399 रन बनाए.

इसके बाद 400 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने 21 ओवर में मात्र 90 रन बनाकर आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 4 विकेट एडम ज़म्पा ने लिए हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments