Friday, November 22, 2024
HomeSportsPakistan Vs South Africa: जीती बाजी हार गई पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में...

Pakistan Vs South Africa: जीती बाजी हार गई पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीता साउथ अफ्रीका

पाकिस्तान के लिए 2023 का वनडे वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टीम को अब चेन्नई में साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) ने एक विकेट से रोमांचक मुकाबला हरा दिया. ये इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार चौथी हार है. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने 10वें विकेट के लिए 11 रन जोड़े. महाराज ने मोहम्मद नवाज की बॉलिंग पर विनिंग चौका लगाया. ऐडन मार्करम ने 91 रन बनाए, वहीं शम्सी ने पहली पारी में 4 विकेट झटके.

चेपॉक स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, टीम 46.4 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बाबर आजम और सऊद शकील ने फिफ्टी लगाई। साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद वसीम, हारिस रऊफ और उसामा मीर ने 2-2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 2000 के नोट जाने के बाद, क्या फिर से बाजार में आयेंगे 1000 के नोट? जानिए रिजर्व बैंक ने क्या कहा?

शाहीन ने 3 विकेट झटके

साउथ अफ्रीका (Pakistan Vs South Africa) से डेविड मिलर 29, मार्को यानसन 20, हेनरिक क्लासन 12, रासी वान डर डसन 21, टेम्बा बावुमा 28, क्विंटन डी कॉक 24 और जेराल्ड कूट्जी 10 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ और उसामा मीर को 2-2 सफलताएं मिलीं.

मार्करम 91 रन बनाकर कैच हुए

मिलर के विकेट के बाद ऐडन मार्करम ने मार्को यानसन के साथ पारी संभाली. उन्होंने यानसन के साथ 29 और जेराल्ड कूट्जी के साथ 15 रन जोड़े. लेकिन 91 रन बनाकर उसामा मीर की बॉलिंग पर कैच हो गए, बाबर ने उनका कैच पकड़ा. उनके बाद अगले ओवर में जेराल्ड कूट्जी भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. साउथ अफ्रीका ने 250 रन पर 8 विकेट गंवा दिए.

मिलर-मार्करम की पार्टनरशिप ने 200 पार पहुंचाया

136 रन के स्कोर 4 विकेट गंवाने के बाद ऐडन मार्करम ने डेविड मिलर के साथ पारी संभाली. मार्करम ने अपनी फिफ्टी पूरी की, दूसरी ओर मिलर ने उसामा मीर को अटैक किया. दोनों प्लेयर्स 70 रन की पार्टनरशिप कर चुके थे, तभी शाहीन शाह अफरीदी ने मिलर को कैच आउट करा दिया. मिलर 29 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी.

वान डर डसन और मार्करम ने संभाली पारी

साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 10 ओवर में ही दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए. यहां से ऐडन मार्करम और रासी वान डर डसन ने पारी आगे बढ़ाई. दोनों ने 54 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया. वान डर डसन 21 रन बनाकर आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी. डसन के बाद हेनरिक क्लासन भी 12 रन बनाकर ही आउट हो गए और साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया.

शादाब को चोट लगी, उसामा मीर बने कन्कशन

साउथ अफ्रीका की पारी के पहले ही ओवर में शादाब खान फील्डिंग करते हुए इंजर्ड हो गए. वह थ्रो फेंकने के दौरान गिरे थे, जिस कारण उन्हें सिर पर चोट लगी. वह करीब 8 ओवर तक डगआउट में रहने के बाद फील्डिंग करने आए. लेकिन 14वें ओवर में वह फिर फील्ड छोड़कर चले गए, उनकी जगह उसामा मीर फील्डिंग करने आए. 15वें ओवर में कन्कशन नियम के तहत शादाब को उसामा से ही रिप्लेस कर दिया गया. अब शादाब मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी जगह उसामा मीर ही बॉलिंग करेंगे.

शुरुआती 10 ओवर में साउथ अफ्रीका ने गंवाए 2 विकेट

271 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी रही. टीम ने 2 ही ओवर में 30 रन बना लिए. पाकिस्तान से इफ्तिखार अहमद ने नई गेंद से पहला ओवर फेंका. डी कॉक ने शाहीन के पहले ओवर में 4 लगातार चौके लगाकर 19 रन बनाए.

चौथे ओवर में साउथ अफ्रीका को पहला झटका भी लग गया, क्विंटन डी कॉक 24 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हुए. उनके बाद टेम्बा बावुमा और रासी वान डर डसन ने पारी संभाली. लेकिन 10वें ओवर में बावुमा भी कैच हो गए, उन्हें मोहम्मद वसीम ने पवेलियन भेजा। टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट गंवाए लेकिन 67 रन भी बना लिए.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments