Sunday, November 24, 2024
HomeLatest NewsTrain Accident: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों की जोरदार टक्कर, रेस्क्यू...

Train Accident: आंध्र प्रदेश में दो पैसेंजर ट्रेनों की जोरदार टक्कर, रेस्क्यू जारी

आंध्र प्रदेश के विज़ियानगरम ज़िले में दो ट्रेनों (Train Accident) की टक्कर की ख़बर आ रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस टक्कर में 10 लोग घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने डिवीज़नल रेलवे मैनेजर के हवाले से बताया है कि एक पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगढ़ा जा रही थी और विजयानगरम में पटरी से उतर गई.

हालांकि अन्य मीडिया रिपोर्टों में दो ट्रेनों (Train Accident) की टक्कर बताया जा रहा है. हताहतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. घटना के बारे में और सूचना का इंतज़ार है.

ये भी पढ़ें: शिक्षक भर्ती: बिहार में एक बार फिर से आई शिक्षको की बम्पर बहाली, बीपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन

आंध्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं और विशाखापट्टनम और अनाकापल्ली से कई एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा है. विजयनगरम इन दोनों शहरों से क़रीब है. साथ ही आस पास के अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है.

तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकार के विभिन्न विभागों, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व के बीच तालमेल का भी निर्देश दिया है.

खबर की अपडेट जारी है…….

आपको बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने डिवीज़नल रेलवे मैनेजर के हवाले से कहा है कि विशाखापट्टनम-पालासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे से टक्कर हुई है. इस टक्कर में तीन कोच प्रभावित हुए हैं और इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं.

राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ़ को मदद और एंबुलेंस के लिए सूचना दे दी गई है. एक्सिडेंट रिलीफ़ ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच गई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments