Tuesday, December 3, 2024
HomeSportsन्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत...

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: फकर जमान के शतकीय और डीलस मेथड के बदौलत पाकिस्तान को मिली बड़ी जीत

वर्ल्ड कप-2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के मैच में फखर जमां की बेहतरीन शतकीय पारी और बारिश की मदद से न्यूजीलैंड को 21 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए थे.

उसके लिए रचिन रविंद्र (108) ने बेहतरीन शतक जमाया था. इसके बाद पाकिस्तान के लिए फखर जमां (126 नाबाद) ने सिर्फ 63 गेंदों में शतक जड़ दिया. बारिश के कारण दो बार मैच में रुकावट आई और आखिरकार 25.3 ओवरों में 1 विकेट खोकर 200 रन बनाने वाली पाकिस्तानी टीम को जीत मिल गई.

ये भी पढ़ें: Elvish yadav Arrest: एल्विश यादव को राजस्थान में किया गया गिरफ्तार, जाने पूछताछ के बाद पुलिस ने क्या कहा

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (PAK vs NZ) मैच के अपडेट्स

मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और आखिरकार पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 21 रन से मैच जीत लिया है. वर्ल्ड कप में ये उसकी चौथी जीत है, जबकि न्यूजीलैंड लगातार चौथा मैच हारी है. फखर जमां 126 और बाबर आजम 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. एक बार फिर बारिश के कारण मैच रुक गया है. सिर्फ 4 ओवर का खेल हो पाया था, जिसमें पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 40 रन बनाए. इस तरह 25.3 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 200 रन हो गया है. टीम DLS स्कोर से 21 रन आगे है.

पाकिस्तान ने फिर से बल्लेबाजी शुरू कर दी है और कप्तान बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में अपना चौथा अर्धशतक लगाया है. बारिश रुक गई है और 6.20 पर मैच दोबारा शुरू होगा. पाकिस्तान के सामने लक्ष्य बदल गया है. अब उसे 41 ओवरों में 342 रन बनाने हैं. यानी बचे हुए 19.3 ओवरों में 182 रनों की जरूरत है. 22वें ओवर में बारिश आने के कारण मैच रुक गया है. फिलहाल 21.3 ओवरों में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए हैं. टीम DLS के हिसाब से 10 रन आगे हैं.

फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया

फखर जमां ने सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया है. इसके साथ ही वो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.फखर ने सिर्फ 39 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जमा दिया है. इसके बाद भी उनका हमला जारी है और लगातार 2 छक्कों की मदद से 15 ओवरों में टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. फखर जमां और बाबर आजम ने तेज बैटिंग करते हुए टीम को 10 ओवरों में 75 रन बनाए. पाकिस्तान ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया है. टिम साउदी की गेंद पर अब्दुल्लाह शफीक (4) आउट हो गए.

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को जीतने के लिए 402 रन चाहिए. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसके लिए ये मैच जीतना जरूरी है. कीवी टीम के लिए रचिन रवींद्र ने 108 और विलियमसन ने 95 रन बनाए. फिलिप्स ने 41, चैपमन ने 39, सैंटनर ने 26 रनों का योगदान दिया.
46 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 360 रन है. फिलिप्स 28 और सैंटनर 2 रन पर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है

न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा है. रचिन रवींद्र आउट हो गए हैं. वह 108 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद वसीम ने उनका विकेट लिया. कीवी टीम का स्कोर 35.5 ओवर के बाद 261-3 है. विलियमसन शतक से चूक गए हैं. वह 95 रन पर आउट हो गए हैं. कीवी टीम को ये दूसरा झटका लगा है. स्कोर 248-2 है.

रचिन रवींद्र ने एक और शतक जड़ा है. उन्होंने टूर्नामेंट में तीसरी सेंचुरी बनाई. 88 गेंदों में रवींद्र ने शतक पूरा किया. कीवी टीम का स्कोर 246-1 है. 34 ओवर हो चुके हैं. न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. रवींद्र एक और शतक की ओर हैं. वह 88 रन पर खेल रहे हैं. विलियमसन 71 रन पर हैं. कीवी टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 211 रन है.

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा

27 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 181-1 है. रवींद्र 72 और विलियमसन 59 रन पर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 119-1 है. विलियमसन 25 और रवींद्र 47 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा है. कॉनवे आउट हो गए हैं. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. हसन अली ने उनका विकेट लिया. 68 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा है.

न्यूजीलैंड की तूफानी शुरुआत हुई. 8 ओवर में ही उसके 50 रन पूरे हो गए हैं. कॉनवे और रवींद्र 26-26 रन पर खेल रहे हैं. कीवी टीम का स्कोर 56-0 है.4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 22-0 है. रवींद्र 9 और कॉनवे 10 रन पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मुकाबला शुरू हो चुका है. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी गेंद संभाल चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments