Thursday, November 21, 2024
HomeLatest NewsBihar Teacher vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू,...

Bihar Teacher vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने एग्जाम के पैटर्न में क्या हुवा बदलाव

बिहार में शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher vacancy) का फेज-2 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है. इसके जरिए कुल 70,622 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसकी अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जारी कर दी गई है.

इनमें 69706 पद शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले मध्य, माध्यमिक, माध्यमिक (विशेष विद्यालय) और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए हैं. जबकि 916 पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले विद्यालयों में प्रारंभिक शिक्षक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक के हैं.

ये भी पढ़ें: Diwali Stocks Tips: दिवाली में ये स्टॉक्स कर देंगे आपको मालामाल, जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स

आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रारंभिक प्रशिक्षित शिक्षकों, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के लिए बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 5 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा.

वहीं ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 नवंबर से शुरू होगी। यह 25 नंवबर तक चलेगी. इस तिथि का विस्तार नहीं होगा और गलती सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा.

एक दिन होगी परीक्षा

शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher vacancy) परीक्षा अब दो दिन की जगह एक ही दिन ली जाएगी. इस बार पेपर में अभ्यर्थियों को भाषा, सामान्य अध्ययन और विषय के लिए दो अलग अलग पेपर की परीक्षा की बजाय एक ही पेपर की परीक्षा देनी होगी.

ऐसा होगा पेपर

हर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ प्रश्न वाली प्रश्न पुस्तिकाएं दी जाएगी जो की तीन अलग-अलग पार्ट में बंटी रहेगी. पहले पेपर में 30 अंक के भाषा से प्रश्न होंगे यह क्वालीफाइंग नेचर का होगा.अगर इसमें टाईब्रेकर होता है तो उसमें नाम और जन्मतिथि को वरीयता दी जाएगी. पेपर 2 में समान अध्ययन के 40 प्रश्न और पेपर 3 में विषय के 80 प्रश्न होंगे. यह दोनों पेपर कुल मिलाकर 120 प्रश्नों का होगा और इसी के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। यदि इसमें दो अभ्यर्थियों का एक सामान रिजल्ट आता है. तो पेपर 3 के अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थी को चुना जाएगा.

रिक्ति बढ़कर हो सकती है 1.20 लाख

कल बीएससी की ओर से किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने इसकी भी जानकारी दी है कि प्रथम चरण की शिक्षक नियुक्ति में शेष रह गए लगभग 50 हजार रिक्तियों को इस शिक्षक भर्ती फेस टू में जोड़ा जा सकता है. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए 16140 पद, कक्षा 9 से 10 के लिए 18877 पद और कक्षा 11 वीं और 12 वीं के लिए 18577 रिक्तियां हैं. इसके बाद रिक्तियों की संख्या बढ़कर 1.20 लाख हो जाने की संभावना है.

शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज 2 की मुख्य बातों को जानिए

इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन परीक्षा के बाद नहीं बल्कि पहले होगा.

इस बार सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा.

इतने रिक्त पदों को भरा जाएगा

मध्य विद्यालय (वर्ग 6-8 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 31,982 पद.

माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9-10 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 18,877 पद.

माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 9-10 तक) के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल 270 पद.

उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिए कुल – 18,577 पद.

2 नवंबर को दिया गया था प्रोविजनल नियुक्ति पत्र

बिहार में 1,70,461 स्कूल शिक्षक रिक्तियों के लिए आयोजित परीक्षा के पहले चरण का परिणाम घोषित कर दिया गया था.इसमें 1 लाख 20 हजार 336 चयनित शिक्षकों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र भी दिया जा चुका है.

2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था. पहले चरण की परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक आयोजित की गई थी. इसकी मेरिट सूची, जिलेवार आवंटन सूची, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ की घोषणा भी कर दी गई है.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments