Sunday, November 24, 2024
HomePoliticsBJP Leaders Resigned: 4 राज्यों से BJP के 21 सांसद विधानसभा लड़े,...

BJP Leaders Resigned: 4 राज्यों से BJP के 21 सांसद विधानसभा लड़े, 12 जीते, सांसदी से अब तक 11 ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 21 सांसदों को मैदान में उतारा था. इनमें से 12 सांसद चुनाव जीते जबकि 9 हार गए. जीते हुए 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा (BJP Leaders Resigned) दे दिया. खबर लिखे जाने तक राजस्थान से चुनाव जीतने वाले बालकनाथ और छत्तीसगढ़ की रेणुका सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है.

संसद सदस्यता छोड़ने वालों में मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं. वहीं छत्तीसगढ़ से अरुण साव और गोमती साय जबकि राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जीते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्‌डी ने भी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. रेवंत कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

राजस्थान से बीजेपी की तरफ से सात सांसदों ने चुनाव लड़ा

जिनमें बाबा बालकनाथ, किरोड़ीलाल मीणा, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भागीरथ चौधरी, नरेंद्र खीचड़ और देवजी पटेल शामिल थे. इन सात में से सिर्फ चार ही चुनाव जीत सके. चुनाव जीतने वालों में राज्यवर्धन, बालकनाथ, दीया कुमारी और किरोड़ीलाल का नाम है.

जिन्होंने इस्तीफा दिया उनका क्या…

राजस्थान से जिन तीन सांसदों (BJP Leaders Resigned) ने इस्तीफा दिया है, वे संसद सदस्यता छोड़कर विधानसभा की सदस्यता लेंगे. पार्टी इन तीनों विधायकों को मंत्री पद दे सकती है. जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ को CM पद का दावेदार माना जा रहा है.

इस्तीफा नहीं देने वाले

खबर लिखे जाने तक राजस्थान से बाबा बालकनाथ ने सांसद पद से इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को सौंप दिया है. बाकी ऐसे में वह या तो आने वाले दिनों में इस्तीफा देंगे. अगर नहीं देते हैं तो उन्हें विधायक पद छोड़ना पड़ेगा. जहां पर उपचुनाव कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की राजनीति का अंतिम दौर, प्रशांत किशोर ने कहा- लोकसभा चुनाव के बाद कहानी खत्म हो जाएगी!

मध्य प्रदेश में 7 सांसदों ने चुनाव लड़ा, 5 जीते, पांचों का इस्तीफा

मध्य प्रदेश में 7 सांसदों ने चुनाव लड़ा, जिनमें फग्गन सिंह कुलस्ते, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, प्रह्रलाद सिंह पटेल, गणेश सिंह और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल थे. इनमें से गणेश और कुलस्ते चुनाव हार गए. बाकी उदय प्रताप, रीति, प्रह्रलाद सिंह, नरेंद्र सिंह और राकेश चुनाव जीते.

जिन्होंने इस्तीफा दिया उनका क्या…

मध्य प्रदेश में जिन पांच सांसदों ने इस्तीफा (BJP Leaders Resigned) दिया, उनमें से नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल CM पद की रेस में हैं. बाकी विधायकों को राज्य की कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 4 सांसद, 3 जीते, दो का इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चार सांसदों विजय बघेल, गोमती राय, रेणुका सिंह और अरुण साव को चुनाव लड़वाया. इनमें से गोमती, रेणुका और अरुण चुनाव जीत गए. विजय बघेल को हार मिली.

जिन्होंने इस्तीफा दिया उनका क्या…

छत्तीसगढ़ में जिन दो सांसदों गोमती साय और अरुण साव ने सांसदी से इस्तीफा दिया है, उनको राज्य सरकार में मंत्री पद मिल सकता है. हालांकि यह दोनों अभी CM की रेस में नहीं हैं.

विधानसभा चुनाव जीते सांसदों को 14 दिन में छोड़नी होती है एक सीट. क्या कहते हैं नियम…

दोहरी सदस्यता: कोई व्यक्ति संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा- का सदस्य नहीं हो सकता है. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपुल एक्ट (1951) के मुताबिक,

  • अगर कोई व्यक्ति संसद के दोनों सदनों में चुना गया है तो उसे 10 दिन के अंदर ये बताना होगा कि वह किस सदन का सदस्य रहना चाहता है.
  • अगर वह समय रहते इसकी जानकारी नहीं देता है, तो राज्यसभा में उसकी सीट अपने आप खाली हो जाएगी.
  • अगर किसी सदन का सदस्य दूसरे सदन के लिए भी चुन लिया जाता है, तो पहले सदन में उसकी सीट खाली हो जाएगी.
  • अगर कोई व्यक्ति किसी सदन में दो सीटों पर चुना गया है, तो उसे एक सीट चुननी होगी. वर्ना उसकी दोनों सीटें खाली हो जाएंगीं.

इसी तरह कोई व्यक्ति एक ही समय पर संसद और विधानसभा का सदस्य नहीं रह सकता है. अगर कोई व्यक्ति संसद और विधानसभा दोनों के लिए चुना जाता है, तो उसे 14 दिन के अंदर विधानसभा की सीट खाली करनी होगी, वर्ना संसद की उसकी सदस्यता रद्द हो जाएगी.

जिन सांसदों ने सदस्यता छोड़ी उनकी सीट का क्या…

नियम के मुताबिक, संसद या विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली सीट पर छह महीने के अंदर चुनाव कराने होते हैं. चूंकि इस बार 2024 में मई तक नई सरकार बन सकती है. ऐसे में हो सकता है सांसदों की खाली सीट पर एक साथ अगले साल ही चुनाव कराए जाएं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments