Bihar Politics: गोपालगंज में जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने एक बड़ा खुलासा किया है. सीएम नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन-तीन बार लोगों को ठगा है. सबसे पहले 2015 में छोड़कर भागे. फिर उसके बाद हमने 2019 में दो एमपी वाले जदयू को 17 एमपी की सीट दिलवाई. वहीं भाजपा को 30 से घटाकर 17 सीटों पर ला दिया.
प्रशांत किशोर ने कहा
प्रशांत किशोर ने कहा कि उस समय पार्टी में हम दूसरे स्थान पर थे, पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा के बाद हम भाजपा का साथ छोड़ देंगे, लेकिन जब मोदी जी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी जी की हवा है, अभी थोड़े दिन और रुका जाए भाजपा में, ये दूसरा धोखा था.
तीसरा धोखा CAA-NRC को लेकर किया. पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं, और पार्लियामेंट में जाकर मोदी जी के पक्ष में यानी CAA-NRC के पक्ष में जाकर वोट कर दिए. जनता से पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप ही लोग बताएं अब नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें?
Bihar Politics: आपको बता दे कि इन दिनों प्रशांत किशोर पूरे बिहार में जनसुराज पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान जगह-जगह पर सभा कर लोगों को जनसुराज के पक्ष में आने की बात कह रहे हैं. पदयात्रा के साथ ही नीतीश कुमार, बीजेपी और आरजेडी के खिलाफ प्रशांत किशोर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं.
इसी दौरान आज उन्होंने यह बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमने बिना लड़े भाजपा को 30 एमपी से 17 एमपी पर ला दिया, लेकिन नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं, और पार्लियामेंट में जाकर मोदी जी के पक्ष में यानी CAA-NRC के पक्ष में जाकर वोट कर दिए.