The Kashmir Files Controversy: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिर से एक बार चर्चा में है. गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) समापन पर इजराइली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर जो बयान दिया, उस पर जारी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.
द कश्मीर फाइल्स’ पर यहां से शुरू हुआ विवाद
गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के समापन पर इजराइली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स’ अश्लील और प्रोपेगेंडा आधारित फिल्म लगती है. ये फिल्म देखकर हम सभी परेशान और हैरान थे. इतने बड़े फिल्म समारोह के लिए ये उचित नहीं है. मैं ‘द कश्मीर फाइल्स ‘ फिल्म को लेकर अपने विचार इसलिए खुलकर रख पा रहा हूं, क्योंकि इस समारोह की आत्मा ही यही है.
ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!
यहां अपनी बात कहने में कोई बंधन महसूस नहीं होता है, क्योंकि लोग आलोचना को स्वीकारते हैं और सार्थक चर्चा करते हैं…..’ नदाव ने इसके अलावा भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files Controversy)के बारे में बहुत कुछ कहा. हालांकि, किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी कि नदाव ऐसा कुछ कहेंगे. इसके बाद नदाव के बयान पर प्रतिक्रिया करने वालों की बाढ़-सी आ गई.
विवाद शांत करने के लिए इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन को एक खुला पत्र नदाव को लिखना पड़ा है. इधर, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से लेकर दर्शन कुमार और कांग्रेस नेता तक के बयान आ गए हैं. अनुपम खेर ने कहा है कि ईश्वर नदाव लपिड को सदबुद्धि दें. वहीं, कांग्रेस नेता ने IFFI जूरी हेड के विवादित बयान का समर्थन किया है.