Friday, November 22, 2024
HomeEntertainmentGang war in Bihar: एसपी अमित लोढ़ा और चन्दन महतो का...

Gang war in Bihar: एसपी अमित लोढ़ा और चन्दन महतो का वो सच जिस पर बनी है ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’

Gang war in Bihar: खाकी- ओटीटी पर आई एक नई वेब सिरीज़ ‘खाकीः द बिहार चैप्टर’ इन दिनों सुर्ख़ियों में है. द बिहार चैप्टर आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा की किताब पर आधारित वेब सिरीज़ है. वेब सिरीज़ में एसपी अमित लोढ़ा के अलावा अशोक महतो गैंग की भी चर्चा हैं. ज इस वेब सीरीज में चंदन महतो का नाम दिया गया हैं.

हत्या का आरोप इसी गैंग पर लगा था

बिहार के शेखपुरा में महतो गैंग वर्ष 2000 के आसपास से सक्रिय था. वर्ष 2005 में कांग्रेस के सांसद राजो सिंह की हत्या का आरोप इसी गैंग पर लगा था. पिंटू महतो भी इसी अशोक महतो गैंग का सदस्य था. पिंटू महतो पर बड़ी संख्या में हत्या और अपहरण के आरोप थे. इस वेब सिरीज़ में पिंटू महतो के किरदार को चंदन महतो की तरह दिखाया गया है.

महतो गैंग और अगड़ी जातियों के बीच गैंगवार बिहार के नवादा, नालंदा और शेखपुरा ज़िले के कई गाँवों में फैला हुआ था. अमित लोढ़ा को इस गैंगवार से निपटने के लिए शेखपुरा का एसपी बनाकर भेजा गया.अमित लोढ़ा ने महतो गैंग के ख़तरनाक शूटर पिंटू महतो को गिरफ़्तार किया था. इस समय पिंटू महतो तिहाड़ में और गैंग के सरगना अशोक महतो नवादा जेल में हैं.

ये भी पढ़ें:WhatsApp Channels क्या हैं, अब तक आप जुड़े की नहीं, कैसे जॉइन कर सकते हैं, जानें सबकुछ!

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी अमित लोढ़ा ने अपराध, राजनीति और अपने अनुभवों पर ‘बिहार डायरीज़’ लिखी है.ये वेब सिरीज़ इसी किताब पर आधारित है. अमित लोढ़ा फ़िलहाल बिहार पुलिस में इंसपेक्टर जनरल (एससीआरबी) के पद पर तैनात हैं.

महतो गैंग और अगड़ी जातियों के बीच गैंगवार Gang war in Bihar बिहार के नवादा, नालंदा और शेखपुरा ज़िले के कई गाँवों में फैला हुआ था. अमित लोढ़ा को इस गैंगवार से निपटने के लिए शेखपुरा का एसपी बनाकर भेजा गया.अमित लोढ़ा ने महतो गैंग के ख़तरनाक शूटर पिंटू महतो को गिरफ़्तार किया था. इस समय पिंटू महतो तिहाड़ में और गैंग के सरगना अशोक महतो नवादा जेल में हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments