Neeraj Chopra: कब तक बोझ संभाला जाए, द्वंद्व कहां तक पाला जाए, दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए, फेंक जहां तक भाला जाए।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इन चंद लाइनों को हकीकत में बदलते हुवे दुनिया में फिर से एक नया कीर्तिमान रच दिया हैं। नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। वो एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
इस दौरान चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की फुटेज जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मगर इससे भी ज्यादा वो तस्वीरे वायरल हो रही है जो जिसे देख पूरे भारत के ही नहीं बल्कि नीरज चोपड़ा ने पाकिस्तान का भी दिल जीत लिया हैं। अब इन तस्वीरों के वायरल होने पूरी कहानी समझिए।
Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो में भारत को स्वर्ण और पाकिस्तान को रजत पदक मिला. दोनों ही देशों ने ये मेडल पाकर इतिहास रचा है. मुक़ाबला ख़त्म होने के बाद जब तीनों विजेता साथ तस्वीर खिंचवाने पहुँचे तो उस वक्त कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा भारत और पाकिस्तान दोनों जगह हो रही है.
जब अरशद नदीम के पास नहीं था पाकिस्तान का झण्डा
दरअसल, ब्रॉन्ज़ जीतने वाले चेक रिपब्लिक के जैकब वादलेच और नीरज चोपड़ा अपने-अपने राष्ट्रध्वजों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे थे. इसी बीच नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीतने वाले अरशद नदीम को फोटो के लिए बुलाया. पर अरशद के पास पाकिस्तान का झंडा नहीं था और फिर नीरज ने उन्हें अपने तिरंगे के तले ही लेकर तस्वीरें खिंचवाई.
देखते ही देखते यह क्लिप और तस्वीरे इतनी वायरल हो गई कि एक पाकिस्तानी यूज़र ने एक्स पर लिखा, “नीरज चोपड़ा ने अरशद नदीम को इस ख़ूबसूरत क्लिक के लिए बुलाया. पड़ोसियों के बीच नफ़रत नहीं बल्कि असली वाला मोहब्बत फैलाने का काम किये है.