Saturday, September 21, 2024
HomeEntertainmentOTT Series Dhamaka: धमाकेदार सीरीज देखने को हो जाइये तैयार, आने वाले...

OTT Series Dhamaka: धमाकेदार सीरीज देखने को हो जाइये तैयार, आने वाले है रोमांचक शोज

OTT Series Dhamaka: OTT अब बॉलीवुड से छोटा नहीं रहा, बच्चो से लेकर बड़ो तक यहाँ मनोरंजन का बम्पर डोज़ सभी के लिए है, OTT पर फिल्मे हो या वेब सीरीज , हर मायने में लोगो का मनोरंजन का माध्यम बन चुका है. OTT सबके आकर्षण का केंद्र इसलिए भी बना है , क्योंकि इसके लिए बस आपको इंटरनेट चाहिए , आपको टिकट या सिनेमाघरों में जाने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. आइये जानते है ऐसे ही कुछ शोज के बारे में जो आपका मनोरंजन करने को तैयार है.

1. बंबई मेरी जान

इस शो की कहानी गैंगस्टर द्वारा कादरी के कारनामों पर आधारित है , ये सीरीज OTT पर अमेजन प्राइम पर प्रसारित किया जायेगा. पूरी कहानी में क्राइम और कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे.

2. बार्बी

एप्पल टीवी, अमेजन प्राइम, बीएमस स्ट्रीम पर दिखाई जाने वाली ये सीरीज में बार्बी और केन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

3. लव एट फर्स्ट साइट

OTT Series Dhamaka: प्यार , रीति रिवाज़ पर आधारित ये सीरीज 2 लोगो के प्यार पर आधारित है. ये सीरीज 15 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर on air की जाएगी. फ्लाइट में प्यार फिर मिलकर अलग होना और दोबारा मिलेंगे या नहीं , इस सीरीज की पूरी कहानी इसी टर्न और ट्विस्ट पर आधारित है.

4. वन्स अपॉन ए टाइम

इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर 14 सितंबर को देख सकते हैं.

5. काला

OTT Series Dhamaka: आईबी एजेंट पर आधारित ये कहानी रोमांच से भरपूर है. इसका टेलीकास्ट डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 15 सितंबर को किया जायेगा.

भोजपुरी इंडस्ट्रीज से जुडी खबरे: भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है. खेसारी लाल यादव ने इन दिनों भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के साथ अपना नया गाना गाया है.

ताजा खबर, क्रिप्टो करेंसी, एंटरटेमेन्ट, खेल कूद, बाज़ार भाव और देश दुनिया आदि से जुड़े तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़े रहने के लिए www.thebharat.net को फॉलो करना न भूले.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments