महिलाओं को वित्तीय (Govt Schemes For Women) रूप से मजबूत करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने मंथली फाइनेंशियल स्कीम (monthly financial assistance scheme) लॉन्च की है. स्कीम के तहत परिवार की प्रमुख महिला को हर महीने 1000 रुपए दिए जाएंगे. राज्य सरकार ने पहली किस्त के रूप में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को यह राशि जारी कर दी है.
तमिलनाडु की द्रमुक सरकार की महिलाओं के लिए प्रमुख 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता योजना शुक्रवार को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने द्रविड़ आइकन सीएन अन्नादुरई की जयंती पर शुरू की. मुख्यमंत्री स्टालिन ने यहां योजना शुरू की और कई लाभार्थियों को बैंक डेबिट कार्ड वितरित किए.
राज्य सरकार ने सहायता को महिलाओं का ‘अधिकार’ नाम भी दिया है
राज्य सरकार ने बेसिक इनकम योजना के तहत इसका नाम पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के नाम पर रखा गया है और राज्य सरकार ने सहायता को महिलाओं का ‘अधिकार’ नाम भी दिया है. सरकार ने योजना (Govt Schemes For Women) के तहत लाभार्थियों के रूप में 1.06 करोड़ महिलाओं (1,06,50,000) की पहचान की है और डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के माध्यम से लाभार्थियों को 1,000 रुपये की सहायता का भुगतान किया गया है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि परिवार की महिला मुखिया को 1,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता, ‘कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम’ एक अभूतपूर्व पहल है जो भारत में महिला कल्याण को नया आकार देगी. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर को योजना के शुभारंभ के साथ राज्य ऐतिहासिक छलांग लगाएगा और यह पहल देश के अन्य राज्यों को महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी.