Sunday, November 24, 2024
HomeSportsIND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत...

IND vs ENG Warm Up: अभ्यास मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, बारिश के कारण मैच में देरी

IND vs ENG Warm Up: विश्व कप का आगाज पांच अक्तूबर को होना है. उससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच में हिस्सा ले रही हैं. भारत अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगा. भारतीय टीम वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें:Whatsapp Android Support: 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर काम नहीं करेगा Whatsapp, लिस्ट सैमसंग समेत कई फोन शामिल!

विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. गत चैंपियन इंग्लैंड की टीम गेंदबाजी करेगी.

इस अभ्यास मैच IND vs ENG Warm Up की दोनों टीमें इस प्रकार हैं

इंग्लैंड: डेविड मालन, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, सैम करन, आदिल रशीद, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली, रीस टॉपले, गस एटकिंसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव , शार्दुल ठाकुर.

फिलहाल गुवाहाटी में भारत और इंग्लैंड के बीच अभ्यास मैच में टॉस के बाद बारिश शुरू हो गई है. इस कारण मुकाबला शुरू नहीं हो सका है. भारतीय बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में ही हैं। आगे और भी खबरे अपडेट की जा रही हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments