Sunday, November 24, 2024
HomeLatest NewsPatalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में...

Patalkot Express Fire: आगरा के पास चलती पातालकोट एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, 2 लोगों के झुलसने की सूचना

आगरा में बुधवार को पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) के दो जनरल कोच पूरी तरह जल गए. इसमें 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि रेलवे ने 2 लोगों के झुलसने और अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही है.

कहा जा रहा है कि पातालकोट एक्सप्रेस (Patalkot Express Fire) की दो बोगियों मे आग लगने के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. हादसा रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 4.45 बजे हुआ. उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी.

सूत्रों के मुताबिक मौके पर रेलवे के अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं. गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया गया. दोनों कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

तालकोट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग।

वहीं, इस घटना को लेकर दैनिक भास्कर ने लिखा हैं कि रेलवे की PRO प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि सबसे पहले गार्ड ने धुआं उठता देखा. इसके बाद उसने डाइवर को इस बात की सूचना दी. इस दौरान एक से दूसरी बोगी में आग पहुंच गई. जिसमें दो यात्रियों के घायल होने की बात सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें: Train Accident: दशहरे के बीच अचानक चलती दो ट्रेनें आपस में टकराईं, दर्जनों लोगों की मौत के बाद मची चीख पुकार! 

खबर अभी अपडेट की जा रही हैं……..

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments