Saturday, September 21, 2024
HomeLatest NewsBihar Police: DG मैडम की शिकायत करने वाले IG का तबादला: बिहार पुलिस...

Bihar Police: DG मैडम की शिकायत करने वाले IG का तबादला: बिहार पुलिस मुख्यालय भेजे गए विकास वैभव

Bihar Police: पटना, सोशल मीडिया पर DG मैडम की शिकायत करनेवाले IG विकास वैभव के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है. सरकार ने IG विकास वैभव का तबादला कर दिया है. बिहार होमगार्ड और फायर सर्विसेज से हटाकर वर्तमान में इनकी पोस्टिंग बिहार पुलिस मुख्यालय में कर दी गई है.IG विकास वैभव

बिहार होम गार्ड और फायर सर्विसेज में DG शोभा ओहोतकर पर IG विकास वैभव ने गाली देने का आरोप लगाया था. होमगार्ड और फायर सर्विसेज के आईजी विकास वैभव ने ट्वीट और फेसबुक पर पोस्ट कर यह आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा-DG मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं, परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.

राज्य सरकार ने विकास वैभव के साथ

तबादले को लेकर गृह विभाग की तरफ से सोमवार की शाम एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. राज्य सरकार ने विकास वैभव के साथ-साथ बिहार होमगार्ड और फायर सर्विसेज के DIG विनोद कुमार का भी तबादला कर दिया है. इनकी पोस्टिंग भी पुलिस मुख्यालय में की गई है.

ट्वीट कर DG पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया था आरोप

DG और IG के बीच विवाद कई दिनों से चल रहा था. 9 फरवरी को विकास वैभव ने अपने ने एक ट्वीट किया था. उसमें लिखा था कि प्रतिदिन अनावश्यक ही DG मैडम (शोभा ओहोतकर) के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. यात्री मन आज वास्तव में ही द्रवित है. दरअसल, IPS विकास वैभव भी होमगार्ड और फायर सर्विसेज में IG हैं.18 अक्टूबर 2022 को उनकी पोस्टिंग सरकार ने वहां की थी.

Bihar Police: इनके आरोपों के अनुसार पोस्टिंग के बाद से ही DG शोभा ओहोतकर उन्हें गालियां दे रही हैं. हालांकि, कुछ देर बाद ही विकास वैभव ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. मगर, तब तक उनका ट्वीट वायरल हो चुका था. जिसके बाद DG शोभा अहोटकर ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर एक दिन में जवाब देने को कहा था. भोजपुरी से जुड़ी खबरे भी पढ़े 

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments