Technology: The Bharat एक समाचार एजेंसी है जो वर्त्तमान में व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्विटर तथा यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से खबरो का संचार करता है.
साथ ही द भारत सर्वश्रेष्ठ हाइपरलोकल वेबसाइटों में से एक है. द भारत सोशल मीडिया पर दिखाई जाने वाली निष्पक्ष तथा विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ चैनल है. यहाँ आप Today’s news, लेटेस्ट न्यूज़ (latest news), ब्रेकिंग न्यूज़ (Breaking News), हिंदी समाचार, Politics, Business, Sports, तथा Entertainment से जुड़ी ताज़ा ख़बरें देख सकते हैं.
ईसका उद्देश्य “पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि निष्पक्ष” रुप से तथ्यों को लिखना तथा अपने पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. साथ ही मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में “द भारत” एक प्रयास है.
यहाँ आपको Breaking News के साथ-साथ तकनीक (Technology) से जुड़ी latest News भी मिलेगी. दुनिया भर से नवीनतम, निष्पक्ष और व्यापक समाचार कवरेज के लिए आपके विश्वसनीय स्रोत, द भारत में आपका स्वागत है.
हम आपको तकनीक (Technology) से जुड़ी सटीक जानकारी प्रदान करने का वादा करते हैं. साथ ही, व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने और हमारे समाज और दुनिया को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने वाली नवीनतम घटनाओं के बारे में सूचित रखने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
बहरहाल द भारत की यह कोशिश रहती हैं कि समाचार की विचरती दुनिया के आपा-धापी से दूर खोजी पत्रकारिता की ज्यादा प्राथमिकता दी जाए, साथ ही बिना जाँचे परखे हम किसी भी समुदाय, जाति, लिंग या देश से जुड़ी आंतरिक मामलों कि खबर प्रकाशित ना करें.
जरुरत पड़ने पर या किसी सामजिक सरोकार से जुडी खबर मुहैया कराने या किसी भी तरह की कोई शिकायत दर्ज करनी हो तो आप द भारत के संपर्क सूत्र में दिए गए इमेल पर सन्देश भेज सकते हैं. हम आपके सवाल का त्वरित जवाब देने की कोशिश करते हैं। ।