Friday, May 17, 2024
HomeLatest NewsMahogany Tree Farming: किसान का कमाल! यूट्यूब वीडियो से सीखा और फिर...

Mahogany Tree Farming: किसान का कमाल! यूट्यूब वीडियो से सीखा और फिर बंजर जमीन में लगा दिया, पैसों वाला पेड़

Mahogany Tree Farming: सच्चे मन से किसी काम को करते हैं तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसा ही एक किसान ने भी किया. राजस्थान जहां बारिश के अभाव के कारण किसान सूखे की समस्या का सामना करते हैं वहां के टांकला गांव के किसान लिखमाराम मेघवाल बंजर जमीन पर पैसे देने वाला पेड़ लगाया. यह है महोगनी का पेड़ जिससे कई किसान करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.

महोगनी का पेड़ बना देगा मालामाल

लॉकडाउन के समय जब कई लोग अपने घरों में बेरोजगार बैठे थे. तब बेरोजगारी के दौरान मेघवाल ने जैविक खेती के बारे में रिसर्च शुरू की. उन्होंने जानकारियां एकत्रित करना शुरू कर दिया. जिसके बाद महोगनी का पेड़ लगाने का तय किया. लेकिन राजस्थान की बंजर जमीन में ये आसान नहीं था.

यूट्यूब ने आसान बनाया रास्ता

मेघवाल ने सबसे पहले महोगनी की खेती का तरीका यू ट्यूब से सीखा. इसके बाद उसकी देखभाल करने जैसी बारीकियों के बारे में भी जाना. सारी रिसर्च के बाद उन्होंने अपने खेत में महोगनी ने 100 पेड़ लगाए. जिनमें से 90 पेड़ खराब होने के कारण भारी नुकसान भी उठाना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी मेघवाल ने हार नहीं मानी

कृषि विशेषज्ञों से जानकारी हासिल की और रिसर्च के आधार पर उन्होंने बचे हुए दस पेड़ों का ही अच्छे से ध्यान रखा. अभी वे पेड़ तीन साल के हुए हैं. वैसे तो महोगनी के पेड़ को अच्छे से बड़े होने में लगभग 12 साल लग जाता है. इसके बाद भी मेघवाल ने अपने खेतों में और पेड़ लगाए जिन्हें वे बड़ा कर रहे हैं.

क्यों कहते हैं पैसों वाला पेड़

महोगनी (Mahogany Tree Farming) के पेड़ से कई महंगी वस्तुएं जैसे राइफल, फर्नीचर, नाव, डेकोरेटिव आइटम, प्लाईवुड, मूर्तियां आदि बनाई जाती है. ये लकड़ियां जल्दी खराब नहीं होती इसलिए इनकी डिमांड और दाम दोनों ही ज्यादा रहते हैं. इस पेड़ को लगाने में ज्यादा पानी और बहुत ज्यादा देखरेख की आवश्यकता नहीं होती, लेकिन इसके जरिये तगड़ी कमाई की जा सकती है. आजकल कई किसान महोगनी की खेती से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं.

The Bharat
The Bharat
The Bharat एक न्यूज़ एजेंसी है. ईसका उद्देश्य "पक्ष या विपक्ष नहीं बल्कि "निष्पक्ष" रुप से तथ्यों को लिखना तथा पाठकों तक सही व सत्य खबर पहुंचाना है. मीडिया को हृदय की गहराइयों से निष्पक्ष बनाए रखने एवं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में "The Bharat" एक प्रयास है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments